Dharali Cloudburst: उत्तराखंड के बीजेपी सांसद ने पीएम मोदी से की मुलाकात! राहत-बचाव कार्यों की प्रगति पर की चर्चा, प्रभावित परिवारों से मिले CM धामी
नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में अचानक बादल फटने से तबाही मच गई है। इस प्राकृतिक आपदा ने जन-जीवन को गहराई से प्रभावित किया है। वहीं आपदा से उत्पन्न गंभीर हालात, जन-धन की क्षति और राहत-बचाव कार्यों की तत्कालिक आवश्यकताओं को लेकर उत्तराखंड के बीजेपी सांसद ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा, उसकी भयावहता, प्रभावित परिवारों की स्थिति और चल रहे राहत-बचाव कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने धराली आपदा के प्रभावित परिवारों से की मुलाकात।
चिनूक हेलिकॉप्टर से भारी मशीनरी भी पहुंचाई जा रही है
बता दें कि राज्य सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने चंडीगढ़, सरसावा और आगरा से 02 चिनूक और 02 एमआई – 17 हेलिकॉप्टर, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उपलब्ध करा दिए। सड़क यातायात बहाल करने के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर से भारी मशीनरी भी पहुंचाई जा रही है। बचाव अभियान में सेना के 125 अधिकारी और जवान, आईटीबीपी के 83 अधिकारी और जवान भी लगे हुए हैं। वहीं बीआरओ के 06 अधिकारी, 100 से अधिक मजदूरों के साथ बंद सड़कों को खोलने में जुटे हुए हैं।
दो नेपाली मूल के व्यक्ति और नौ आर्मी जवान लापता
दरअसल, गंगनानी के पास मार्ग अवरुद्ध होने के कारण जिलाधिकारी उत्तरकाशी, प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल भटवाड़ी हेलीपैड से हेली के माध्यम से हर्षिल, धराली आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हैं। वहीं हर्षिल, धराली में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। पुलिस, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन आदि आपदा दल प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। अभी तक आठ स्थानीय लोग, दो नेपाली मूल के व्यक्ति और नौ आर्मी जवानों के लापता होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें रेस्क्यू टीम द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति के शव को बरामद किया गया है।
वहीं इस प्राकृतिक आपदा के बाद भारतीय सेना ने युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया है, जिसमें अब तक 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि, धराली बीच गांव में 200 लोग फंसे हुए हैं जबकि एक 32 वर्षीय युवक का शव मलबे से बरामद कर लिया गया है।