उपराष्ट्रपति चुनाव: अब तक 67 फीसदी हुआ मतदान, तमाम दलों के दिग्गज नेता डाल चुके हैं वोट, परिणाम को लेकर चर्चा गर्म!

Update: 2025-09-09 08:26 GMT

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में वोटिंग हो रही है। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो गई जो शाम पांच बजे तक चलेगी। मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य वोट डालेंगे। वोटों की गिनती शाम छह बजे से शुरू होगी।

67 फीसदी हुआ मतदान

वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोटर 781 हैं। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 528 सांसदों ने ही वोट डाले हैं। अभी तक 67 फीसदी मतदान हो चुका है।

सीपी राधाकृष्णन की जीत को लेकर कोई शंका ही नहीं

बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला। वहीं उन्होंने वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत को लेकर कोई शंका ही नहीं है। एनडीए पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है। हम लोग मौजूदा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में मजबूती के साथ खड़े हैं। लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि विपक्ष के ऐसे भी साथी हैं, जिन्होंने अपना विश्वास एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में दर्शाया है। अगर वो अपनी अंतर्रात्मा की आवाज सुनेंगे तो बहुत बड़े अंतर के साथ एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति बनेंगे। 

Tags:    

Similar News