‘समझौता’ करने के लिए कहा जाता था... सोफी चौधरी ने किया बॉलीवुड कास्टिंग काउच का खुलासा
ब्रिटिश एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभवों का खुलासा किया;
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर कास्टिंग काउच के मामले सामने आते हैं। एक्ट्रेसेस को कई बार ऐसे अनुभवों का सामना कर पड़ता है। इसी बीच 90 के दशक में बॉलीवुड में आईं ब्रिटिश एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी ने भी इससे जुड़े अपने अनुभवों का खुलासा किया है।
बता दें कि सोफी 'शादी नंबर 1', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
‘तुम्हें समझौता करना होगा...’
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोफी ने बताया कि वह सबसे पहले एक गायिका के रूप में भारत आईं थी। उनके कुछ हिट म्यूजिक एल्बम पहले से ही चल रहे थे और वह एक्टिंग में भी हाथ आजमाना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि मैंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों से मुलाकात की, कुछ बहुत अच्छे थे, लेकिन कुछ ने ऐसे कमेंट किए जिनसे मैं बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं कर रही थी।
सोफी ने आगे कहा कि मेरी मां आज भी मजाक में कहती हैं कि जब हम पहली बार मुंबई आए तो लोग कहते थे कि तुम्हें एडजस्ट करना होगा, समझौता करना होगा। हमें शुरू में समझ ही नहीं आया कि इसका मतलब क्या है। मेरी मां सोचती थीं कि मेरी बेटी मेहनती है, जरूरत पड़े तो 15 घंटे भी काम कर लेगी, लेकिन असलियत कुछ और थी।
कई बड़े प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़े क्योंकि...
सोफी ने बताया कि अगर कोई विदेश से आया है तो लोगों को लगता है कि उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे कई बड़े प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़े क्योंकि मैं उस तरह का बर्ताव झेलने के लिए तैयार नहीं थी। अचानक वे आपसे अक्सर मिलना चाहते हैं। बोलेंगे, मैं अपनी हिरोइन को जानना चाहता हूं या मेरी शादी टूटने के कगार पर है। वे डीप कनेक्शन की बात करेंगे और कहेंगे, आपसे मिलकर अच्छा लगता है। जल्द ही आपको पता चलेगा कि कोई फिल्म नहीं है बस आपका समय बर्बाद कर रहे हैं। उनकी बातें अंदर के लोगों से सुनी तो इनका छिपा मतलब समझ आने लगा।