'हमने किसी दबाव में ऑपरेशन नहीं रोका...', विपक्ष को रक्षा मंत्री का ऑपरेशन सिंदूर पर दो टूक जबाव, गोगोई का पलटवार

हमारी शक्ति और सामर्थ्य पिछले 11 साल में कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने साफ किया कि पहले भी हमारी सामर्थ्य कम नहीं थी लेकिन अब कई गुना बढ़ गया है।;

Update: 2025-07-28 11:25 GMT

नई दिल्ली। सोमवार को संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बुलाए गए विशेष सत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सारे प्रश्नों का जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी और भारत के विजय की गाथा कही। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भारत द्वारा दो टूक जवाब ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा दिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा पहलगाम हमले के तुरंत बाद, हमारे सशस्त्र बलों ने कार्रवाई की और नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक और संचालक मारे गए

हमने किसी दबाव में ऑपरेशन नहीं रोका

राजनाथ सिंह ने साफ किया कि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना ने सभी टारगेट हासिल कर लिए थे इसलिए ऑपरेशन रोका गया। हमारी सेना ने आतंकियों की 13 नर्सरी को नेस्तनाबूत कर दिया। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, पाक DGMO ने भारतीय DGMO के सामने ऑपरेशन रोकने की अपील की थी जिसके बाद हमने कार्रवाई रोकी। रक्षा मंत्री ने साफ किया कि अगर पाकिस्तान की तरफ से अगर दोबारा इस तरह का हमला किया गया तो हम ऑपरेशन सिंदूर दोबारा शुरू करेंगे।

100 से ज्यादा आतंकवादियो को किया था ढेर

राजनाथ सिंह ने कहा, "पहलगाम हमले के तुरंत बाद हमारे सशस्त्र बलों ने कार्रवाई की और 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक और संचालक निशाने पर थे। पूरा ऑपरेशन 22 मिनट के अंदर पूरा कर लिया गया। इनमें से ज़्यादातर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज़्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे।"

बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते

रक्षा मंत्री ने कहा कि "हमारी सरकार ने भी पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के लिए अनेक प्रयास किए हैं। लेकिन बाद में, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से, हमने शांति स्थापित करने के लिए एक अलग रास्ता अपनाया है। नरेंद्र मोदी सरकार का रुख स्पष्ट है - बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते।

हमारी प्रवृति भगवान राम और कृष्ण से प्रेरित है...

रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना वक्तव्य देते हुए यह भी कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को बताया हमारी प्रवृति भगवान राम और कृष्ण से प्रेरित है। भारत दोस्ती का हाथ बढ़ाना जानता है तो हाथ मरोड़ना भी जानता है। शांति हमारी प्राथमिकता है और शक्ति उसका आधार है। हमारी शक्ति और सामर्थ्य पिछले 11 साल में कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने साफ किया कि पहले भी हमारी सामर्थ्य कम नहीं थी लेकिन अब कई गुना बढ़ गया है।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार को घेरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वक्तव्य के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार और रक्षा मंत्री को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने रक्षा मंत्री से सीधे सवाल करते हुए कहा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 5 आतंकवादी कैसे घुस गए? और उन्होंने हमारे 26 लोगों की जान कैसे ले ली? सुरक्षा बलों को मौके पर पहुंचने में इतना समय क्यों लग गया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से यह भी सवाल किया कि पा‌किस्तान अधिकृत कश्मीर आज नहीं तो कब लेंगे।

Tags:    

Similar News