देर रात ऑफिस में चल रहा था काम, पानी मांगने पर चपरासी ने अफसर को पिला दी यूरिन, तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया भर्ती

Update: 2025-08-01 13:01 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। वहीं आमतौर पर ऑफिस में कई बार ऐसा होता है कि जूनियर अपने सीनियर से परेशान रहते हैं। गजपति जिले में एक चौंकाने वाला घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (RWSS) में तैनात एक चपरासी ने वरिष्ठ अधिकारी को पानी की जगह यूरिन पिला दी।

कमरे में पर्याप्त रोशनी नहीं थी

बता दें कि ऑफिस में देर रात तक काम चल रहा था। आर उदयगिरि स्थित RWSS कार्यालय में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने चपरासी सुभाष चंद्र बेहेरा से पानी मांगा था। वहीं बेहेरा पर आरोप है कि उन्होंने जो बोतल अफसर को दी, उसमें पानी नहीं बल्कि यूरिन था। वहीं असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का कहना है कि उस समय कमरे में पर्याप्त रोशनी नहीं थी और काम में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने बिना जांचे बोतल से पी लिया।

पटनायक की तबीयत हुई खराब

हालांकि कुछ ही देर में अफसर की तबीयत बिगड़ने लगी और बोतल से आ रही अजीब गंध पर उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने ध्यान से जांच की तो पता चला कि बोतल में यूरिन था। इसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें तुरंत बर्हामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद अफसर की तबीयत में सुधार हुआ।

पुलिस कर रही है जांच

हालांकि उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत आर. उदयगिरि थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चपरासी सुभाष चंद्र बेहेरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार, मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। पुलिस कई कोण से घटना की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News