World Athletics Championships: भारत के सचिन यादव मेडल की रेस से बाहर, नीरज चोपड़ा इतने नंबर पर रहे, इस देश के नाम GOLD

Update: 2025-09-18 12:21 GMT

नई दिल्ली। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का फाइनल पूरा हो गया है। भारत के नीरज चोपड़ा 8वें नंबर पर और सचिन यादव चौथे नंबर पर रहे। पाकिस्तान के अरशद नदीम 10वें पर रहे। वहीं त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट Keshorn Walcott ने गोल्ड मेडल जीता है। इस एथलीट ने 88.16 मीटर का थ्रो फेंका था। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 87.38 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे। यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

भारत का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया। वहीं सचिन यादव का बेस्ट थ्रो 86.27 मीटर रहा, जो उनका पर्सनल बेस्ट भी है। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट (88.16 मीटर) ने गोल्ड मेडल जीता। नीरज चोपड़ा के बाद सचिन यादव भी बाहर हो गए हैं। नीरज ने ये चैंपियनशिप 8वें नंबर पर और सचिन यादव ने चौथे नंबर पर खत्म की। 

Tags:    

Similar News