भारतीय मूल के वैभव तनेजा की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश! दुनिया के बड़े नामों को छोड़ा पीछे, जानें टेस्ला के इस ऑफिसर की इनकम
नई दिल्ली। भारतीय मूल के वैभव तनेजा टेस्ला में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं। उन्होंने कमाई के मामले में दुनिया के बड़े-बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं तनेजा की कमाई जानकर हर किसी को हैरानी हो रही है। साल 2024 में वैभव ने 139 मिलियन डॉलर (करीब 1,157 करोड़ रुपये) कमाए।
इक्विटी अवॉर्ड्स से उनके पैकेज ने लगाई लंबी छलांग
बता दें कि 2023 में प्रोमोशन मिलने के बाद वैभव तनेजा की सैलरी 400,000 डॉलर (3.33 करोड़ रुपये) हुई थी। लेकिन स्टॉक ऑप्शंस और इक्विटी अवॉर्ड्स से उनके पैकेज ने लंबी छलांग लगाई है। इस मामले में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस दौरान 79.1 मिलियन डॉलर (658 करोड़ रुपये) और 10.73 मिलियन डॉलर (89 करोड़ रुपये) कमाए।
टेस्ला के बढ़ते स्टॉक वैल्यू से हुआ फायदा
बता दें कि 47 साल के वैभव 2017 में टेस्ला से जुड़े थे। 2023 में CFO बनने के बाद वैभव को अधिकतर कंपनसेशन स्टॉक के रूप में मिला। वहीं उन्हें टेस्ला के बढ़ते स्टॉक वैल्यू से फायदा हुआ। 2023 में 4 साल की वेस्टिंग पीरियड के साथ वैभव को दिए गए टेस्ला के शेयर की कीमत लगभग 250 डॉलर (20,800 रुपये) थी। यह 19 मई 2025 तक बढ़कर 342 डॉलर (28,400 रुपये) तक पहुंच गया।
टेस्ला ईवी की सप्लाई में गिरावट
दिलचस्प बात तो यह है कि ऐसा तब हुआ जब टेस्ला ईवी की सप्लाई में गिरावट और प्रॉफिट में कमी जैसी समस्याओं का सामना कर रहा था। वैभव तनेजा को किया गया पेमेंट अब तक किसी CFO को किए गए भुगतान में सबसे ज्यादा है। इसी के साथ वैभव ने निकोला के सीएफओ के 2020 में बनाए 86 मिलियन डॉलर (715 करोड़ रुपये) के पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रैजुएट हैं
वैभव तनेजा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रैजुएट हैं। वहीं वैभव ने 17 साल तक भारत और अमेरिका में प्राइसवाटरहाउस कूपर्स (PwC) में काम किया जबकि मार्च 2016 में वह सोलरसिटी कॉर्पोरेशन में शामिल हुए। यहां उन्होंने वाइस प्रेसिडेंट से लेकर कॉर्पोरेट कंट्रोलर तक की जिम्मेदारी संभाली।
टेस्ला ने सोलरसिटी का अधिग्रहण किया
बता दें कि टेस्ला ने इसी साल टेस्ला ने सोलरसिटी का अधिग्रहण किया है। जिसके बाद वैभव ने दोनों कंपनियों की अकाउंटिंग टीम का नेतृत्व किया। साल 2017 में असिस्टेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में उन्होंने टेस्ला संग अपने सफर की शुरुआत की है। 2018 में टेस्ला के कॉर्पोरेट कंट्रोलर बने। 2019 में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर के पद पर उनका प्रोमोशन हुआ। 2021 में वैभव टेस्ला की भारतीय सहायक कंपनी टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किए गए। उन्हें अगस्त 2023 में टेस्ला का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया।