YouTube बना कमाई का जरिया, आ गया नया फीचर्स...जानें कौन-कौन सा

क्रिएटर्स इससे वीडियो की परफॉर्मेंस, एडिटिंग स्टाइल पर कम्युनिटी में हो रही चैटिंग का भी पता कर सकते हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-18 15:30 GMT

नई दिल्ली। यूट्यूब ने अपने क्रिएटर्स के लिए काफी सारे नए और लुभावने फीचर्स का ऐलान किया है। नए फीचर्स की सहायता से क्रिएटर्स को कंटेट बनाने में आसानी हो जाएगी। इस फीचर्स से क्रिएटर को अधिक कंटेट क्रिएट करने का मौका मिलेगा। जिससे क्रिएटर्स की कमाई में इजाफा होगा। बता दें, कंपनी ने मेड ऑन यूट्यूब 2025 में इन 3 फीचर्स का ऐलान किया है।

Veo 3 Fast

यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर Veo3 Fast फीचर्स को शामिल किया है। बता दें, यह गूगल डीपमाइंड के वीडियो जनरेशन मॉडल का कस्टम वर्जन है। यूट्यूब ने इसे सीधा शॉर्ट्स में शामिल किया है। इससे यह मुनाफा होगा कि अब क्रिएटर्स को सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालना पड़ेगा और इस मॉडल से अपने आप साउंड के साथ वीडियो क्लिप जनरेट हो जाएगा। इसे सबसे पहले अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रोल आउट किया जाएगा।

Edit Wid AI

वीडियो एडिटिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए यूट्यूब एडिट विद एआई टूल को भी शामिल करने जा रही है। इसमें टूल रॉ फुटेज से बेस्ट मोमेंट्स को ऑटोमैटिकली सेलेक्ट करके अरेंज करने की व्यवस्था है। इसके बाद उस पर म्यूजिक, ट्रांजिशन्स और यहां तक कि वॉइस ओवर को भी जोड़ सकता है। ये फीचर अभी यूट्यूब क्रिएट ऐप और शॉर्ट्स में टेस्टिंग पीरियड में है। यह ऐप इंग्लिश के साथ ही हिंदी में भी उपलब्ध है। यूट्यूब ने कहा कि AI से जनरेट किए गए कंटेट पर SynthID वाटरमार्क और लेबल लगा होगा।

Ask Studio

यूट्यूब ने इस इवेंट में Ask Studio फीचर लाने का भी घोषणा की है। Ask Studio एक AI-पावर्ड चैट टूल है, जिसे क्रिएटिव पार्टनर की तरह काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। क्रिएटर्स इससे वीडियो की परफॉर्मेंस, एडिटिंग स्टाइल पर कम्युनिटी में हो रही चैटिंग का भी पता कर सकते हैं। इससे यूजर्स को उसके चैनल डेटा मिल जाएगा।


Similar News