भारत की पहली पारी 150 रनों पर ढेर! ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं टिके कोहली, 5 रन बनाकर आउट
नई दिल्ली। पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में आज शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हो गया है। भारतीय टीम की पहली पारी 150 रनों पर ही सिमट गई। सबसे ज्यादा रन नीतीश रेड्डी ने बनाया, 59 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिला है। शुभमन गिल अंगूठे में चोट के कारण ये मैच नहीं खेल रहे हैं।
वहीं बल्लेबाज ऋषभ पंत 37 और केएल राहुल ने 26 रनों का बनाकर पैविलियन लौट गए। इन तीनों के अलावा ध्रुव जुरेल 11 रन, विराट कोहली 5 रन, वाशिंगटन सुंदर 4 रन, हर्षित राणा 7 रन और कप्तान जसप्रीत बुमराह 8 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित की जगह इस मैच में भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।