बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत की हुई वापसी
नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान रविवार को कर दिया। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है जो ब्रेक के तहत टीम इंडिया से बाहर थे जबकि विराट कोहली भी इस मैच में खेलेगे। इससे पहले विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं थे। ऋषभ पंत की लगभग दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। यश दयाल भी टीम का हिस्सा होंगे। यश ने दलीप ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।