टोल प्लाजा पर राज ठाकरे के बेटे का काफिला रोका तो भड़के MNS कार्यकर्ता, की जबरदस्त तोड़फोड़
मुंबई--महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर सिन्नर टोल नाके में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई है. बताया जा रहा है कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सिन्नर टोल नाके पर तोड़फोड़ की है. राज ठाकरे के बेटे और एमएनएस नेता अमित ठाकरे को आधे घंटे तक टोल नाके पर रोके जाने से गुस्से में आए पार्टी पदाधिकारियों ने तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया. इस इस तोड़फोड़ में पूरा समृद्धि टोल नाका क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि 22 जुलाई की शाम को अमित ठाकरे अहमदनगर से सिन्नर की तरफ जा रहे थे.
समृद्धि महामार्ग के सिन्नर टोल नाके पर अमित ठाकरे के काफिले को लगभग आधे घंटे तक रोक दिया गया. इसके बाद एमएनएस के लोगों ने टोल नाके पर तोड़फोड़ की.