डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को दी धमकी! कहा-बगराम नहीं लौटाया तो अंजाम होगा बुरा...

तालिबानी सरकार ने कहा कि कभी भी अपने इलाके में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं ।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-21 07:41 GMT

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अफगानिस्तान को बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस को अमेरिका को वापस नहीं करेगा, तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

हम बगराम को वापस लेने की कोशिश में हैं

दरअसल, हाल ही में ट्रम्प ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम बगराम को वापस लेने की कोशिश में हैं। उस जगह से एक घंटे की दूरी पर चीन अपने परमाणु हथियार बनाता है।

तालिबानी सरकार ने ट्रम्प की मांग को किया खारिज

तालिबानी सरकार ने ट्रम्प की इस मांग को खारिज कर दिया है। उनके मुताबिक सरकार कभी भी अपने इलाके में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। बता दें कि चीन ने ट्रम्प की इस धमकी का विरोध किया है।

बगराम एयरबेस 1950 के दशक में सोवियत संघ और अमेरिका की मदद से बना था

गौरतलब है कि 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के कारण तालिबानी सरकार ने अमेरिकी ठिकानों पर कब्जा कर लिया था। उसके बाद काबुल में अमेरिका समर्थित सरकार को गिरा दिया गया। बगराम एयरबेस को 1950 के दशक में सोवियत संघ और अमेरिका की मदद से बनाया गया था।


Tags:    

Similar News