प्यार का दुश्मन जमाना: लड़का का रिश्ता कहीं और तय हुआ तो प्रेमी के साथ फंदे से झूल गई, जानें लोगों ने लाशों को क्यों कहा भूत!

Update: 2025-12-01 10:56 GMT

बिजनौर। ये जमाना प्यार का दुश्मन कब तक बनेगा? अलग जाति के चलते दो प्यार करने वाले एक साथ जी तो नहीं पाए लेकिन एकसाथ मौत को गले लगा लिया। बता दें कि बिजनौर के जमालुदीनपुर गांव में एक प्रेमी युगल ने एक साथ फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। दरअसल परिवार ने लड़की का रिश्ता कहीं और तय कर दिया था। लोगों ने गांव के पास ही शहतूत के पेड़ पर एक लड़का और लड़की के शव लटके देखे। सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया।

प्रेम प्रंसग के चलते दे दी जान

बता दें कि रविवार को चांदपुर क्षेत्र के गांव जमालुदीनपुर में अंशु (21) और शिवानी (18) के शव शहतूत के पेड़ पर लटके मिले। पुलिस की जांच में आत्महत्या करना सामने आया। जानकारी के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को पंसद करते थे। लेकिन परिवार ने रिश्ता कहीं और तय कर दिया था।

गोदभराई की रस्म की थी तैयारी

जानकारी के मुताबिक छह दिन पहले उस लड़के को देखने भी गए थे और अब सोमवार को वह शिवानी को देखने के लिए आने वाले थे। परिजनों ने शिवानी के पसंद आने पर गोदभराई की रस्म की तैयारी की हुई थी। बताया कि शिवानी इस रिश्ते को लेकर तनाव में थी और शनिवार रात में किसी समय दोनों ने घर से निकलकर आत्महत्या कर ली।

परिवारिक स्थिति थी कमजोर

बता दें कि मृतक अंशु का एक बड़ा भाई बाहर निजी क्षेत्र में काम करता है, छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। उसकी बहन नहीं है। पिता रवि कुमार कम जोत के किसान हैं और मेहनत मजदूरी करते हैं। मृतक शिवानी के भाई और पिता भी मेहनत मजदूरी करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। शिवानी पढ़ाई नहीं कर रही थी।

 पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव वालों ने बताया कि अंशु स्नातक का छात्र था और नौकरी के लिए घर पर रहकर आनलाइन कोचिंग से तैयारी कर रहा था। जिस खेत में पेड़ पर दोनों के शव लटके मिले हैं, वह खेत अंशु के घेर के बेहद नजदीक है। एएसपी देहात ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, मगर लड़की के परिवार वाले उसकी शादी अंशु के बजाए चांदपुर के पास एक गांव में करना चाहता थे।

पेड़ पर भूत का मचा था शोर, निकले शव

दरअसल सुबह दो किशोर जंगल की तरफ जा रहे थे कि अचानक पेड़ पर नजर पड़ी , जिसके बाद दोनों ने भागकर गांववालों को बताया कि पेड़ पर भूत लटके हुए हैं। लोगों ने जाकर देखा तो गांव के ही युवक अंशु व युवती शिवानी के शव पेड़ पर लटके थे।

Tags:    

Similar News