'मेरे रागी, तुम मेरे लिए सबसे खूबसूरत उपहार हो', पति राघव के जन्मदिन पर परीणिति ने लिखा नोट
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर राघव की पत्नी और चर्चित बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने उन्हें मुबारकबाद दी है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पति के लिए खास पोस्ट साझा किया है और एक लव नोट लिखा है।