हे बिहार! दरभंगा में अपराधी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने डंडे मारकर दौड़ाया, कई जवान घायल
दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा गांव में एक अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर भीड़ ने हिंसक हमला कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना तब हुई जब पुलिस टीम फरार अपराधी जितेंद्र कुमार यादव को कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार करने पहुंची। यादव के खिलाफ वारंट और कुर्की की कार्रवाई चल रही थी। गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया और हथियार छीनने का प्रयास किया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।