Muzaffarnagar: रामानुज कोट तिलकधारी आश्रम में शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा ने लगाया विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
मुजफ्फरनगर। सोमवार 12 जनवरी को मुजफ्फरनगर जिले के शुक्रताल ग्राम में शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा द्वारा एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। यह कैंप श्री रामानुज कोट तिलकधारी आश्रम निकट गंगा घाट शुक्रताल में लगाया गया।
आश्रम के महंत स्वामी श्री विष्णु आचार्य जी महाराज ने बताया कि यह शिविर आश्रम के वार्षिकोत्सव के अवसर पर शारदा हॉस्पिटल के साथ मिलकर लगाया गया।
200 से भी ज्यादा मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया
इस शहर में शारदा हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर आकाश अवाना, डॉ जयप्रकाश तिवारी, महिला चिकित्सक डॉक्टर अनुपम शर्मा ने 200 से भी ज्यादा मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। साथ ही इस कैंप में हड्डियों में कैल्शियम की जांच बीएमडी मशीन द्वारा की गई और ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमआई और आंखों में मोतियाबिंद की जांच की गई। इस शिविर में शारदा हॉस्पिटल की ओर से मरीज को निशुल्क दवाइयां भी बांटी गई। शिविर में आए 70 वर्ष से अधिक के लोगों के निशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाए गए।
शिविर में शारदा हॉस्पिटल की ओर से ये लोग रहे मौजूद
शिविर में विशेष रूप से पधारी साध्वी कांता दीदी जी जो कि निराश्रित एवं असहाय महिलाओं के लिए आर्य महिला वृद्ध आश्रम, शुक्रताल की संस्थापिका भी है, उनके आश्रम की महिलाओं को डॉ अनुपम शर्मा द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में शारदा हॉस्पिटल की ओर से महेश चंद शर्मा, दीपक शर्मा, हिमांशु, अभय ने भाग लिया।