रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे राहुल गांधी, जानें मामला

Update: 2025-12-29 07:24 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे। बता दें कि राहुल गांधी सितंबर 2024 में गठित इस 2024-2025 की रक्षा समिति के सदस्य हैं। इससे पहले उन्होंने 17 फरवरी 2025 को बजट और रक्षा योजना से संबंधित समिति की बैठक में भी भाग लिया था।

बैठक का क्या था विषय

समिति ने 'पूर्व सैनिकों (ESM) के लिए पुनर्वास नीतियों, स्वास्थ्य सुविधाओं और रोजगार के अवसरों की समीक्षा' विषय पर रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों के मौखिक साक्ष्य दर्ज किए। इस रक्षा समिति की अध्यक्षता भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह कर रहे हैं।

अन्य सदस्य

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राहुल गांधी के साथ शक्ति सिंह गोहिल और लुम्बाराम चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News