तांत्रिक ने बंद कमरे में फैलाया धुआं, फिर जबरन महिला से मुंह किया काला...बेटा मांगने गई थी महिला
पुलिस ने दुष्कर्मी तांत्रिक को उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया है।;
आगरा। आगरा के लोहामंडी निवासी एक महिला को तांत्रिक मुश्ताक ने बेटा पैदा होने का गारंटी दिया। जिससे महिला के मन में बेटा पैदा करने की लालसा जग गई थी। वो तांत्रिक से इलाज कराने गई, लेकिन आरोपी मुश्ताक उसे बंद कमरे में ले जाकर धुंआ फैलाकर दुष्कर्म किया और उससे कहा कि अगर किसी को बताया तो परिवार को मरवा दूंगा। हालांकि अब आरोपी को मथुरा थाना नौहझील पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने कहा
एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने कहा 21 अगस्त को कस्बे के वतनदार मोहल्ला का रहने वाला 63 साल का तांत्रिक मुश्ताक अली ने बेटे की चाह में इलाज कराने आई लोहामंडी निवासी महिला के साथ बंद कमरे में दुष्कर्म किया था। लेकिन पुलिस ने दुष्कर्मी तांत्रिक को उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची
इस मामले को लेकर महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसके बाद थाना नौहझील की पुलिस ने तांत्रिक मुश्ताक अली के खिलाफ केस दर्ज किया एवं छानबीन शुरू की।
पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया
इसके लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उधर तांत्रिक पुलिस से बचने के लिए भागता रहा और आखिर में घर में जाकर छिप गया था।
प्रभारी दीपक नागर अपने उपनिरीक्षक अंकित कुमार के साथ आरोपी के घर पहुंचे
गौरतलब है कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक नागर, उपनिरीक्षक अंकित कुमार अन्य दो टीम के लोगों के साथ तांत्रिक के घर पहुंचे। पुलिस को देखते ही तांत्रिक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।