भारतीय सेना ने आतंकवादियों को जवाब दिया... ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानें क्या कहा
लखनऊ। आज लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया।
क्या बोले रक्षामंत्री
उद्घाटन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने आतंकवादियों को जवाब दिया। इस ऑपरेशन को अंजाम देकर हमने दिखाया कि भारत आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
साथ ही साथ रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में आतंक को खत्म करने के लिए ही लॉन्च किया गया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सिर्फ आतंकवादियों को निशाना बनाया लेकिन पाकिस्तान ने आम नागरिकों को निशाना बनाया। इसके अलावा पाक ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघर को निशाना बनाया।
रावलपिंडी तक भारतीय सेना की धमक...
राजनाथ सिंह ने भारतीय सेवा के पराक्रम की तारीफ करते हुए कहा "भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैनिक ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई जहां पाकिस्तानी फौज का हेड क्वार्टर मौजूद है।"
जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी बोले रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह ने जीरो टॉलरेंस की नीति को याद दिलाते हुए कहा आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कारवाई करेगा।