पाकिस्तान को करारा झटका! अमेरिका ने पहलगाम हमला कराने वाले TRF को घोषित किया 'विदेशी आतंकी संगठन', भारत ने कहा- आभार

TRF ने पहलगाम में हुए हमले की भी जिम्मेदारी ली थी। इसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी।;

Update: 2025-07-18 05:04 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका ने पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के संगठन टीआरएफ (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। टीआरएफ ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने टीआरएफ को एक 'विदेशी आतंकवादी संगठन' (एफटीओ) और एक विशेष रूप से नामित 'वैश्विक आतंकवादी' (एसडीजीटी) घोषित किया। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के इस फैसले की जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके प्रशंसा भी की।

एस जयशंकर ने किया पोस्ट

एस जयशंकर ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''भारत-अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़े हैं, इसकी मजबूत पुष्टि हुई है। मार्को रुबियो और अमेरिका का आभार, जिन्होंने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक प्रतिनिधि संगठन TRF को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से डेजिग्नेटेड ग्लोबल टेररिस्ट (SDGT) घोषित किया। इसने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी।''

लश्कर का मुखौटा संगठन है TRF

TRF पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही मुखौठा है। जो कि अभी तक कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। TRF ने पहलगाम में हुए हमले की भी जिम्मेदारी ली थी। इसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। अमेरिका ने अब TRF को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। इससे पाकिस्तान को करारा झटका लगेगा। पाक आए दिन भारत के खिलाफ साजिश करता रहता है। TRF को आतंकी संगठन घोषित करने के बाद उसकी मुश्किल बढ़ जाएगी।

आंतकी संगठन पर क्या बोले मार्को रुबियो

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा करने, आतंकवाद का मुकाबला करने और पहलगाम हमले के लिए इंसाफ के प्रति ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। टीआरएफ ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने लश्कर-ए-तैयबा द्वारा 2008 में किए गए मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे घातक आतंकवादी हमला बताया था। इस संगठन ने भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हमलों की जिम्मेदारी भी ली है, जिसमें हाल ही में 2024 में हुआ हमला भी शामिल है।

Tags:    

Similar News