यूपी में S.I.R प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट लिस्ट जारी! 2.89 करोड़ लोगों के नाम कटे, ऐसे चेक करें अपना नाम, नाम न मिलने पर इस तारीख तक दर्ज करा पाएंगे आपत्ति

Update: 2026-01-06 10:12 GMT

लखनऊ। यूपी में S.I.R प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दिया गया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटर लिस्ट से कटे नामों की भी सूची डाली गई है। इस बार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रक्रिया के बाद 2.89 करोड़ नाम कम होने से सियासी हलकों से लेकर आम लोगों तक चिंता बढ़ गई है। नाम न होने पर 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

कब आएगी फाइनल वोटर लिस्ट?

बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से अभी केवल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को आएगी। ऐसे में अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है, लेकिन नाम या कोई अन्य जानकारी गलत है, तो आप 6 फरवरी तक अपने बीएलओ ऑफिस में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी केवल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को आएगी। ऐसे में अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है, लेकिन नाम या कोई अन्य जानकारी गलत है तो आप 6 फरवरी तक अपने BLO ऑफिस में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 6 जनवरी से 6 फरवरी तक जो भी आपत्ति आएंगी, उनका निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 6 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।

SIR के बाद यूपी में 12.55 करोड़ वोटर्स-

SIR प्रक्रिया के बाद यूपी में कुल 12.55 करोड़ मतदाता हैं जबकि 2.89 करोड़ नाम हटाए गए हैं।

15030 नए पोलिंग बूथ बनाये गए।

12 करोड़ 55 हजार गणना पत्र आए ।

कितने वोटर कम हुए- 2.89 करोड़

परमानेंट शिफ्ट हुए- 2.17 करोड़

मौत हो चुकी है- 46.23 लाख

डुप्लीकेट वोटर या लापता- 25.47 लाख

कैसे करें डाउनलोड करें वोटर लिस्ट?

अगर आप यूपी में रहते हैं और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो-

सबसे पहले आप https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।

यहां Download Electoral Roll पर क्लिक करें।

इसके बाद राज्य, जिला, अपनी विधानसभा, भाषा, कैप्चा कोड और भाग संख्या चुननी होगी।

भाग संख्या वह चुनें, जिसमें आपका वोट है।

सबकुछ भरने के बाद Download Selected PDFs पर क्लिक करें, वोटर लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी।

Tags:    

Similar News