आवारा कुत्ते को बचाने में गई महिला दरोगा की जान, पुलिस विभाग में शोक की लहर
गाजियाबाद। गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कवि नगर क्षेत्र में उप निरीक्षक रिचा सचान की देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक देर रात रिचा ड्यूटी समाप्त जब अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। तभी कवि नगर क्षेत्र में सड़क पर अचानक एक आवारा कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने की कोशिश में रिचा का संतुलन बिगड़ गया और उनकी स्कूटी फिसल कर सड़क पर जा गिरी। इस दौरान उनका सिर जोर से डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई और बाद में उनकी मौत हो गई।
अस्पताल में हुई मौत
सड़क पर हादसे के बाद राहगीरों ने आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों और सहकर्मियों में शोक की लहर
रिचा की मौत की खबर सुनते ही परिजनों व सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार ने सरकार से मांग की रिचा की शहादत को देखते हुए सम्मानजनक श्रद्धांजलि दी जाए। पशुओं के मुद्दे पर ठोस कदम उठाया जाए। जिसके बाद आज सहकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दीं।