छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में भीषण टक्कर, 6 की मौत, कई घायल, देखें वीडियो

हावड़ा रूट पर परिचालन ठप हो गया;

Update: 2025-11-04 11:43 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। रेलवे और रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई। हादसे के बाद पूरे रूट पर परिचालन ठप हो गया। ये हादसा आज शाम चार बजे की बताई जा रही है। ट्रेन नंबर 68733 मालगाड़ी से टकरा गई।

Tags:    

Similar News