प्रेम का दर्दनाक अंत: इ्श्क और मौत की गुत्थी उलझी! महज शादी के 22 दिन बाद पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव...
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह आत्महत्या नहीं, बल्कि निर्मम हत्या है। उनका कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है।;
सीतापुर। यूपी के सीतापुर में हरगांव थाना क्षेत्र के अनिया कला गांव में स्थित महामाई मंदिर के पास के जंगल में आज सनसनी फैल गई। दरअसल आज यानी रविवार को खेत जा रहे किसानों ने एक युवक और युवती के शवों को पेड़ से लटका देखा। उसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची।
दोनों की 22 दिन पहले हुई शादी
जानकारी के अनुसार, यूपी के सीतापुर में 22 दिन पहले लव मैरिज करने वाले दंपती की लाशें आज मतलब रविवार को पेड़ की डाल से लटकती मिलीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
मृतक लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी थे
बता दें कि यह घटना हरगांव थाना क्षेत्र के अनिया कला गांव की है। लेकिन मृतक लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के बस्तीपुरवा गांव के रहने वाले थे। उनकी पहचान खुशीराम (22) और उसकी पत्नी मोहिनी (19) के रूप में हुई।
महामाई मंदिर में ही किया था प्रेम विवाह
गौरतलब है कि खुशीराम और मोहिनी ने 22 दिन पहले ही शादी की थी। जिस महामाई मंदिर के पास उनकी लाशें मिलीं, इसी महामाई मंदिर में 6 दिसंबर को दोनों ने एक-दूसरे से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद दोनों एक साथ रह रहे थे।
हत्या की साजिश
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह आत्महत्या नहीं, बल्कि निर्मम हत्या है। उनका कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है, जिसके तहत दोनों को मारकर उनके शवों को पेड़ से लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।
गौरतलब है कि जिस मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई थी, उसी के पास उनकी लाशें मिलना एक गहरा रहस्य पैदा कर रहा है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है।