अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद्द हुई, मऊ सीट रिक्त घोषित करने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल

हेट स्पीच के मामले में हुई कार्रवाई;

Update: 2025-06-01 09:52 GMT

नई दिल्ली। अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है‌। हेट स्पीच के मामले में उन्हें सजा मिली है। विधानसभा अध्यक्ष ने मऊ सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। इसके लिए रविवार को छुट्टी के दिन सचिवालय खोला गया। चुनाव आयोग को इसकी सूचना भेज दी गई है।

सीट को रिक्त घोषित

 विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उनकी सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। हेट स्पीच केस में सजा के एलान के बाद यूपी के मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म हो गई है। अब इस विधानसभा सीट के उपचुनाव पर सबकी नजर है। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान नफरती भाषण और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के मामले मे फैसला हुआ।

अब्बास अंसारी को दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई

 सीजेएम डॉ. केपी सिंह ने मामले में पक्षकारों की बहस सुनने के बाद फैसला के लिए 31 मई की तिथि नियत की थी। सुनवाई के बाद अदालत ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अब्बास अंसारी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही अलग अलग धाराओं के तहत कुल 11 का जुर्माना भी लगाया गया है।मामले में अभियोजन के अनुसार एसआई गंगाराम बिंद की तहरीर पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें सदर विधायक अब्बास अंसारी और अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था।

Tags:    

Similar News