एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के बाद सहमे पिता, कहा- महाराज को अगर बुरा लगा तो बेटी की तरफ से मांगता हूं माफी
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस वारदात की जिम्मेदारी ली गई है। पोस्ट हिंदी में लिखा गया था, जिसमें दो व्यक्तियों के नाम लिए गए हैं;
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। इस फायरिंग की पूरी जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली है। बता दें कि उनकी बहन खुशबू पाटनी ने संत अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों पर दिए बयान पर तीखी टिप्पणी की थी। उनके इस बयान में अंग्रेजी के शब्द को लोगों ने मथुरा के ही संत प्रेमानंद पर टिप्पणी से जोड़ दिया। जिसके बाद वो सभी के निशाने पर आ गई। ऐसे में उनके पिता ने प्रेमानंद जी महाराज से माफी मांगी है।
पिता ने मांगी माफी
मेरी बेटी ने किसी भी संत को गलत नहीं बोला है। उसने प्रेमानंद जी महाराज को कुछ भी नहीं कहा है। खुशबू के बयान का गलत मतलब निकाला गया है। अगर उनको बुरा लगा है तो अपनी बेटी की तरफ से मैं माफी मागंता हूं।
खुशबू ने भी दी सफाई
खुशबू ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि स्वामी प्रेमानंद के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन अनिरुद्धाचार्य पर दिए बयान पर वह आज भी कायम हैं। चर्चा है कि राजस्थान व हरियाणा में मथुरा (यूपी) के इन दोनों संतों के अनुयायी लाखों की संख्या में हैं। इसलिए यह बात उन्हें बुरी लग गई और ये हरकत कर दी।
क्या था मामला
पिछले दिनों खुशबू ने संत अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों पर दिए बयान पर तीखी टिप्पणी की थी। उनके इस बयान में अंग्रेजी के शब्द को लोगों ने मथुरा के ही संत प्रेमानंद पर टिप्पणी से जोड़ दिया। फिर खुशबू को सोशल मीडिया पर खासा ट्रोल किया गया।