अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने गुपचुप तरीके से की शादी! फराह खान ने ऐसे खोला Actress का पोल

Update: 2025-08-31 13:45 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा लगता है कि अभिनेत्री ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। वहीं इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि फराह खान ने किया है।


बता दें कि कथित तौर पर अपने लंबे समय के प्रेमी टोनी बेग के साथ कैलिफोर्निया में शादी कर ली। वहीं उन्हें हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में देखा गया। इस कार्यक्रम में उनके पति टोनी के साथ उनकी उपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा।


दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि नरगिस और टोनी, फराह खान के साथ पोज दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही टोनी, फराह और नरगिस के साथ पोज देने के लिए आगे बढ़े, फराह उन्हें कहती सुनाई दीं 'अपनी पत्नी के साथ आओ।


हालांकि यहां कई लोग यह जानकर हैरान थे कि नरगिस शादीशुदा हैं, वहीं कुछ ने उन्हें 'प्यारा कपल' कहा। इस कार्यक्रम में अनिल कपूर, चंकी पांडे, ध्वनि भानुशाली और अन्य लोग भी शामिल हुए।


वहीं नरगिस ने कथित तौर पर इसी साल फरवरी में अपने लंबे समय के प्रेमी और अमेरिका में रहने वाले कारोबारी टोनी से शादी कर ली। शादी से पहले दोनों ने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया। उन्होंने दुबई में नए साल 2024 का जश्न भी साथ में मनाया। हालांकि इस दौरान नरगिस के पूर्व प्रेमी उदय चोपड़ा भी मौजूद थे।


नरगिस हाल ही में वह 'हाउसफुल 5' में नजर आईं थी। वहीं अभिनेत्री ने 2011 में रणबीर कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि नरगिस बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इनमें 'मद्रास कैफे', 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'मैं तेरा हीरो' और 'ढिशूम' जैसी फिल्में शामिल हैं।

Tags:    

Similar News