रणवीर सिंह की 'धुरंधर' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब OTT पर होगी रिलीज, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
मुंबई। रणवीर सिंह की‘धुरंधर’ रिलीज के बाद से ही धमाका कर रही है। फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। वहीं शानदार अभिनय से लेकर रोमांचक एक्शन और ट्विस्ट तक, फिल्म में दर्शकों को बांधे रखने के लिए सब कुछ है और इसी वजह से आदित्य धर द्वारा निर्देशित ये स्पाई एक्शन फिल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है।
अब तक का सबसे महंगा सौदा बना
बता दें कि दूसरे हफ्ते में भारत में 400 करोड़ी और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के साथ ये फिल्म हाउसफुल चल रही है। जिन लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा है और वो घर में ही फिल्म को एंजॉय करना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छी खबर सामने आई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 130 करोड़ रुपये में फिल्म के डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं, जिससे यह रणवीर सिंह की फिल्म का अब तक का सबसे महंगा सौदा बन गया है। स्ट्रीमिंग के जरिए दर्शक फिल्म को हाई-डेफिनिशन क्वालिटी में देख सकेंगे, जिसमें सभी एक्शन सीक्वेंस और कहानी के ट्विस्ट पूरी क्लियरिटी के साथ प्रेजेंट किए जाएंगे।
नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी से हो सकती है स्ट्रीम
दरअसल अब इसकी ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी सामने आ गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म मेकर्स के साथ एक बड़ी रकम इसके राइट्स की डील की है। बता दें कि ये फिल्म अगले साल जानी जनवरी 2026 में रिलीज होगी। मिली जानकारी के अनुसार, तीन घंटे से ज्यादा की ड्यूरेशन वाली ‘धुरंधर’ नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी से स्ट्रीम कर सकती है।हालांकि इस बारे मेकर्स या प्लेटफॉर्म ने कुछ भी अभी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है।