चीन के बाद अब तुर्किये की बारी! पाकिस्तान का समर्थन करना पड़ा भारी, भारत ने तुर्किये के खिलाफ लिया यह एक्शन
तुर्किये के सरकारी टीवी चैनल 'TRT वर्ल्ड' के सोशल मीडिया अकाउंट 'X'पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।;
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर से भारत को मिली सफलता के बाद से ही सरकार की ओर से भारत विरोधी गतिविधि पर रोक लगाने के लिए एक्शन लिया जा रहा है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर से भारत-पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ने के बाद दोनों देशों की ओर से एक दूसरे पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया गया, इस दौरान तुर्किये ने पाक को खुला समर्थन दिया था।
भड़काऊ और भ्रामक सूचना फैलाने का आरोप
वहीं इससे अब भारत-तुर्किये के बीच तनाव बढ़ा है। भारत ने तुर्किये के खिलाफ एक्शन लेते हुए यहां के एक सरकारी चैनल के 'X' अकाउंट को बैन कर दिया है। बता दें कि भारत सरकार की ओर से तुर्किये के सरकारी टीवी चैनल 'TRT वर्ल्ड' के सोशल मीडिया अकाउंट 'X'पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार की ओर से यह फैसला भारत-पाक तनाव के बीच गलत सूचना फैलाए जाने को लेकर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की के इस चैनल पर भारत के खिलाफ भड़काऊ और भ्रामक सूचना फैलाने का आरोप है।
पाकिस्तान का खुलकर किया था समर्थन
कहा जा रहा है कि पाकिस्तान और पाकिस्तानी समर्थक तुर्किये के इस न्यूज चैनल में भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फैलाए जा रहे भ्रामक खबरों को सोशल मीडिया में फैलाने का काम कर रहे हैं, जिसके चलते भारत ने यह फैसला लिया है। तुर्किये ने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था। वहीं तुर्किये की ओर से भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की निंदा की गई थी। वहीं तुर्किये के साथ व्यापार संबंध भी खत्म करने की बात चल रही है। इसके अलावा भारत में बॉयकॉट तुर्किये अभियान भी चलाया जा रहा है।