CWC मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा- मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं थी, खरगे ने बीजेपी पर यह बोलकर किया हमला

Update: 2025-12-27 09:47 GMT

नई दिल्ली। CWC मीटिंग के बाद कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मीटिंग में हमने शपथ ली। हमने MNREGA स्कीम को सेंटर पॉइंट बनाते हुए पूरे देश में एक बड़ा मूवमेंट शुरू करने का फैसला किया। इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी लीडिंग रोल निभाते हुए 5 जनवरी से MNREGA बचाओ कैंपेन शुरू करेगी।

MNREGA भारत के संविधान से मिला काम करने का अधिकार

वहीं खरगे ने आगे कहा कि हम हर कीमत पर महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (MNREGA) की रक्षा करेंगे। MNREGA सिर्फ एक स्कीम नहीं है, बल्कि भारत के संविधान से मिला काम करने का अधिकार है। हम MNREGA से गांधीजी का नाम हटाने की हर साजिश का डेमोक्रेटिक तरीके से विरोध करने का भी वादा करते हैं।

मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं थी

वहीं राहुल गांधी ने VB-G RAM G योजना पर कहा कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं थी। मनरेगा अधिकार आधारित अवधारणा थी। मनरेगा से देश में करोड़ों लोगों को एक न्यूनतम मजदूरी मिलती थी। ये प्रत्यक्ष अधिकार आधारित की जो अवधारणा है उस पर आक्रमण है, राज्यों की जो संघीय संरचना है उस पर भी ये आक्रमण है। राज्यों से केंद्र पैसे छीन रहा है। इससे देश को नुकसान होगा, गरीब जनता को नुकसान होगा। मुझे बताया गया है कि ये फैसला सीधे तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय से कैबिनेट से बिना पूछे लिया गया है। इससे आपको आज की स्थिति के बारे में पता चलता है कि 'वन मैन शो' चल रहा है। पूरा का पूरा फायदा वही दो-तीन अरबपतियों के लिए है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा।

Tags:    

Similar News