ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ को पाक ने छोड़ा, जानें कैसे पहुंच गया था पाकिस्तान
नई दिल्ली। 23 अप्रैल को पंजाब में अटारी सीमा पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ को पकड़ लिया था। इसके बाद से भारत सरकार बीएसएफ जवान को लाने का प्रयास कर रही थी। वहीं अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पाक ने बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ को भारत को सौंप दिया है।
पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में लिया था
बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा को गलती से पार करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ के एक जवान को पकड़ लिया था। वहीं जवान की पहचान 182वीं बीएसएफ बटालियन के कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ के रूप में हुई थी। वह भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत के पास ड्यूटी पर थे। नियमित गतिविधि के दौरान वे अनजाने में भारतीय सीमा की बाड़ को पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए थे, जहां उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।