'एआई या सच्चाई'...सपा डेलीगेशन को काशी जाने से रोकने पर अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा! कहा-चोर की दाढ़ी में तिनका...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मणिकर्णिका घाट विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

Update: 2026-01-25 12:56 GMT

वाराणसी। यूपी में वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर विकास के नाम पर कथित मंदिरों को तोड़ने को लेकर जारी विवाद थमा नहीं है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मणिकर्णिका घाट विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। 

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लगाया आरोप

दरअसल, मणिकर्णिका घाट विवाद को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा हुए कहा है कि एआई है या ‘सच्चाई  सपा का डेलीगेशन बस सच पता करने के लिए काशी गया है। उनको रोकना चोर की दाढ़ी में तिनका है। भाजपा विनाश का दूसरा नाम है।

 सीएम योगी ने दिया था बयान

बता दें कि बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर पहुंचे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र और यूपी सरकार मिलकर काशी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्राचीन विरासत को संरक्षित करने का कार्य कर रही है।

कांग्रेस देश की जनता को गुमराह करतेै हैं

गौरतलब है कि योगी आदित्याथ ने यह भी कहा था कि यह विकास कार्य कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए वे लगातार अपने भ्रामक और झूठे प्रचार के माध्यम से देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कांग्रेस द्वारा AI जनरेटेड वीडियो बनाकर मंदिर को तोड़ने का दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है, जबकि हर व्यक्ति जानता है कि मणिकर्णिका में जो मंदिर हैं, वे वहां पर वैसे ही मौजूद हैं।


Tags:    

Similar News