पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने से एयर इंडिया का होगा बड़ा नुकसान! रिपोर्ट में दावा, जानें कितने करोड़ का है नुकसान
एयर इंडिया ने खुद यह अनुमान जताया है कि उन्हें हर साल 59.1 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है;
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस भारतीय एयरलाइंस के लिए बंद कर दिया है। जिससे यह दावा किया जा रहा कि एयर इंडिया को सालाना करीब 60 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने से भारतीय एयरलाइंस का ईंधन का खर्च बढ़ेगा और साथ ही उड़ानों के रूट का फिर से निर्धारण किया जाएगा।
एयर इंडिया ने जताया अनुमान
बता दें कि एयर इंडिया ने खुद यह अनुमान जताया है कि उन्हें हर साल 59.1 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है और जितने लंबे समय तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा, तब तक एयरलाइंस का नुकसान बढ़ता रहेगा। एयरलाइंस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इसका असर यात्रियों पर भी पड़ सकता है। अगले साल यह नुकसान और ज्यादा बढ़ सकता है।
बौखलाया पाकिस्तान
22 अप्रैल को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 28 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले के बाद भारत ने सख्ती दिखाते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया था। इसी के साथ राजनयिक रिश्ते और कई पाकिस्तानी सितारों के अंकाउट् भी बंद कर दिए हैं। जिसके बाद जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का ऐलान कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस पर नहीं पड़ेगा असर
बता दें कि पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने के ऐलान का अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस पर असर नहीं पड़ेगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एयर इंडिया ने सरकार से इस नुकसान से उबरने के लिए सब्सिडी देने की मांग की है। एयर इंडिया ने कहा है कि जब हालात सुधर जाएं तो सरकार सब्सिडी वापस ले सकती है। भारत की अन्य एयरलाइंस भी एयरस्पेस बंद होने से प्रभावित होंगी, लेकिन सबसे ज्यादा असर एयर इंडिया पर ही होना है क्योंकि एयर इंडिया द्वारा ही बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जाता है।