Akhilesh Yadav: ‘सरकार को उठाने होंगे सख्त कदम! सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ हैं’, जानें पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के एक्शन और सुरक्षा चूक जैसे विषयों पर बात की;
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। कठुआ और पुलवामा में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। वहीं, केंद्र सरकार भी इस हमले के खिलाफ लगातार एक्शन में दिख रही है और विपक्षी दलों ने केंद्र के हर फैसले का समर्थन करने की बात कही है। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के एक्शन और सुरक्षा चूक समेत कई विषयों पर बात की।
सरकार को दो ठोस कदम उठाने होंगे- अखिलेश
पुलवामा हमले पर सरकार की कार्रवाई मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन आतंकवाद न हो, इसके लिए सरकार को दो ठोस कदम उठाने होंगे। जनता और सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर भी कदम उठाए हैं, ताकि एक सख्त संदेश दिया जा सके।
क्या युद्ध की स्थिति बन गई है?
इस सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि अभी कहना मुश्किल है, लेकिन अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं तो बुनियादी मुद्दे जैसे महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा नहीं हो पाएगी। ध्यान भटकाया जा रहा है।
सुरक्षा में हुई चूक
वहीं सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अखिलेश ने कहा कि सबसे बड़ी चूक इंटेलिजेंस फेल्यर की है। समय पर न तो सैनिक सहायता पहुंची, न मेडिकल मदद। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फेल रही। उन्होंने ये भी कहा कि टूरिस्ट सरकार के भरोसे गए थे। अगर सिक्योरिटी का भरोसा दिया गया था तो सवाल उठता है कि सुरक्षा इंतजाम क्यों फेल हुए? इंटेलिजेंस और मेडिकल मदद क्यों देर से पहुंची?
सरकार पर लगाए आरोप
इस बातचीत के दौरान अखिलेश ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के कुछ लोग कश्मीर टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए प्रचार कर रहे थे, लेकिन इतनी बड़ी सुरक्षा चूक के बाद अब सवाल उठ रहे हैं। बीजेपी ने अपने प्रचार में भी नफरत फैलाने का काम किया है। घटना के बाद भी सरकार और बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं, जबकि ऐसा समय राजनीति करने का नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ठोस कदम उठाए जाएंगे, तो अब राजनीति छोड़ कर काम करना चाहिए। पाकिस्तान का समर्थन करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।