'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने मचाया तहलका! सौम्या टंडन ने रहमान डकैत की जगह इस किरदार की तारीफ में बांधे पुल, जानें क्या कहा
मुंबई। रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है। ये फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। जब से सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुई है, इसका एक किरदार काफी चर्चा में है और वो किरदार है 'रहमान डकैत', जिसे अक्षय खन्ना ने निभाया है।
दरअसल, रहमान डकैत के किरदार के लिए अक्षय जमकर तारीफें बटोर रहे हैं। फराह खान से लेकर स्मृति ईरानी तक ने तो यहां तक कह दिया कि अक्षय खन्ना को ऑस्कर दिए जाने तक की मांग कर दी है।
धुरंधर में रहमान डकैत की बीवी के किरदार में नजर आईं सौम्या टंडन का कुछ और ही कहना है। सौम्या को फिल्म में अक्षय खन्ना से ज्यादा कोई और ही सुपरस्टार पसंद आया है।
बता दें कि सौम्या टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि फिल्म की रिलीज के बाद से लगातार अक्षय खन्ना के किरदार की चर्चा हो रही है, उनकी परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है। लेकिन, सौम्या का कहना है कि उन्हें अक्षय से ज्यादा रणवीर सिंह पसंद आए। इसी के साथ सौम्या टंडन ने रणवीर के अभिनय की जमकर तारीफ की और उन्हें एक मैच्योर एक्टर बताया।
सौम्या टंडन ने 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की पत्नी उल्फत का किरदार निभाया है, जो उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। अब उन्होंने फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि सबने मुझसे कहा कि तुम्हारे सीन बहुत कम थे, लेकिन तुम बहुत इम्पेक्टफुल थी और क्या चाहिए एक एक्टर को।
वहीं उन्होंने कहा कि मैंने आदित्य से पूछा कि आदित्य मेरी इज्जत तो रह जाएगी ना, तो वह हंस रहे थे और बोले कि तुमने बहुत अच्छा किया है। हालांकि सौम्या टंडन ने रणवीर के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे एक और बात कहनी है और ये कहना ही होगा- सब अक्षय की बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे आपसे ये कहना होगा कि आई लव रणवीर। उस फिल्म में, उनके साइलेंट पार्ट्स।
एक सुपरस्टार होने के नाते, एक हीरो होने के नाते। वह चुपचाप पीछे खड़े होकर अक्षय को स्क्रीन दे रहे हैं। वह बहुत ही सूक्ष्म तरीके से एक कलाकार के तौर पर पीछे खड़े हैं और चुप रहते हैं। मुझे लगता है कि ये एक मैच्योर एक्टर की निशानी है।