यूनिवर्सिटी की पार्किंग में तीसरी कार मिलने के बाद अल-फलाह विवि की कैंपस अस्थायी रूप से सील, जानें अंदर की बात
नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में जांच एजेंसियों के हाथ कई बड़े सुराग लगे हैं। दरअसल, आतंकियों की चौथी संदिग्ध कार का सुराग लगा है। सिल्वर कलर की एक मारुति ब्रेजा फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी मिली है। एटीएस और एनआईए की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। अधिकारियों ने मौके पर बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम को बुलाया है, जो इस गाड़ी की जांच में जुट गए हैं।
पुलिस को मिली थी असॉल्ट राइफल
सूत्रों के अनुसार, यह ब्रेजा कार भी डॉ. उमर नबी की मूवमेंट और नेटवर्क से जुड़ी बताई जा रही है, जो रेड फोर्ट ब्लास्ट का मुख्य आरोपी था। यह ब्रेजा कार भी उसी डॉ शाहीन के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसकी एक और कार छापेमारी के दौरान पकड़ी गई थी। उसमें पुलिस को असॉल्ट राइफल मिली थी। अब तक जांच में चार गाड़ियां सामने आ चुकी हैं। एक मारूति स्विफ्ट, जो डॉ शाहीन के नाम पर थी और फरीदाबाद में रेड के दौरान बरामद हुई थी। इसमें असॉल्ट राइफल मिली थी। दूसरी गाड़ी सफेद रंग की i20, जिसे उमर नबी चला रहा था और जिसके जरिए धमाका किया गया।
यूनिवर्सिटी कैंपस को अस्थायी रूप से सील
तीसरी गाड़ी है लाल रंग की इको स्पोर्ट, जिसकी जांच अभी जारी है और अब ब्रेजा, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी की पार्किंग से बरामद की गई है। फरीदाबाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस को अस्थायी रूप से सील कर दिया है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और यूनिवर्सिटी प्रशासन से पूछताछ की जा रही है कि यह वाहन कब और किसने पार्क किया था। जांच एजेंसियों को शक है कि इस ब्रेजा का इस्तेमाल या तो लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए हुआ या धमाके से पहले विस्फोटक सामग्री के ट्रांसफर में।