अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने आरोपी डॉक्टरों को लेकर जारी किया आधिकारिक बयान, जानें यूनिवर्सिटी में क्या होती है पढ़ाई, क्या है ब्लास्ट से कनेक्शन
नई दिल्ली। दिल्ली धमाके को लेकर फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी केंद्र में है। आम आदमी में इस बात को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि इस यूनिवर्सिटी का बम ब्लास्ट से क्या कनेक्शन है। ऐसे में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने आधिकारिक बयान जारी किया है।
आरोपी डॉक्टर से यूनिवर्सिटी का कोई लेना देना नहीं
यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. भूपेंद्र कौर ने विश्वविद्यालय की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहां है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी 2014 से एक निजी विश्वविद्यालय के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा है कि यूनिवर्सिटी का मेडिकल कॉलेज 2019 से एमबीबीएस छात्रों को प्रशिक्षण दे रहा है। कुलपति ने कहा कि आरोपी डॉक्टरों की निजी मामलों से यूनिवर्सिटी का कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि हाल के तीन दिनों में गिरफ्तार आरोपी इसी यूनिवर्सिटी से जुड़े प्रोफेसर हैं।
अल-फलाह का शाब्दिक और धार्मिक अर्थ
अल-फलाह का अर्थ है सफलता, कल्याण, समृद्धि, मुक्ति या मोक्ष। यह एक अरबी शब्द है जिसका धार्मिक और सामान्य अर्थ दोनों है। धार्मिक संदर्भ में, यह अल्लाह के बताए मार्ग पर चलकर सच्ची सफलता या मोक्ष प्राप्त करने से जुड़ा है, जिसका उल्लेख अजान में भी आता है। 'फलाह' का मूल अरबी में 'फसल उगाना' या 'संवर्धन' है, जिसका प्रतीक रूप में अर्थ जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी क्षमताओं को विकसित करना है। इस्लामिक परंपरा में, यह उन लोगों के लिए प्रयोग किया जाता है जो अल्लाह के मार्ग का पालन करते हैं और इस दुनिया तथा परलोक (आखिरत) दोनों में सफलता प्राप्त करते हैं।
किन विषयों की होती है पढ़ाई
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्स की अवधि चार वर्ष है, जिसमें पैरामेडिकल, बीटेक, बीएड, बीएससी, बीकॉम और बीसीए जैसे कोर्स है। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स दो वर्ष की अवधि के लिए संचालित किए जाते हैं, जिसमें एमटेक और एमएड जैसे कोर्स है। डॉक्टरेट कोर्स ढाई वर्ष की अवधि के लिए आयोजित कराए जाते है।
यूनिवर्सिटी की स्थापना
यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी की स्थापना हरियाणा विधान सभा की ओर से हरियाणा निजी विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत की गई थी। यूनिवर्सिटी को साल 2015 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी द्वारा मान्यता भी दी गई थी।
कैंपस में तीन कॉलेज
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में तीन कॉलेज हैं। अल-फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और अल-फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग। कैंपस में 650 बेड वाला एक अस्पताल है। यहां मुफ्त में मरीजों का इलाज किया जाता है।