ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू! राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद, जानें पीएम ने क्या संदेश दिया
मीटिंग में सभी दलों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान की जानकारी दी जाएगी।;
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद के बाद दिल्ली में बैठकों क दौर जारी है। वहीं केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद भवन में यह बैठक शुरू हो चुकी है। वहीं बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। इस बैठक में सरकार की और से गृह मंत्री अमित शाह और किरेन रिजीजू मौजूद हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं।
भारत के सैन्य अभियान की दी जानकारी
वहीं इस बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई नेता मौजूद हैं। इस मीटिंग में सभी दलों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सीमा की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी विमर्श होगा। वहीं इस बैठक में पीएम शामिल नहीं होने वाले हैं। इसको लेकर भी विपक्ष सवाल कर रहा है।
किरेन रिजिजू ने कहा पीएम मोदी ने दिया निर्देश
सर्वदलीय बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारे देश और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को जो अंजाम दिया है और उस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी राजनीतिक पार्टी को स्थिति के बारे में बताना ये सरकार का दायित्व है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सभी पार्टी को हालात के बारे में ब्रीफ करें क्योंकि ये लड़ाई पूरे देश की है इसलिए इसके बारे में जानकारी देना आवश्यक है।
इस बार प्रधानमंत्री को आना चाहिए
दरअसल, सर्वदलीय बैठक को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि इस बार पीएम को आना चाहिए। उन्होंने कहा है कि हमने 24 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री से अपील की थी कि वह सर्वदलीय बैठक में शामिल हों। तब वह मीटिंग में नहीं आए।
पाकिस्तान को एक बड़ा सबक
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बैठक में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में हमें जानकारी दी जाएगी। सेना ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर चलाया वह पाकिस्तान को एक बड़ा सबक है।