इस अंदाज में अल्लू अर्जुन ने रश्मिका मंदाना को लगाया गले कि फैंस हुए Excited, वीडियो वायरल

दरअसल वायरल वीडियो में अल्लू अर्जुन ने रश्मिका को सामने से आते देखा तो वह मुस्कुरा दिए।;

Update: 2025-09-06 07:35 GMT



मुंबई। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और नेशनल क्रश रही रश्मिका मंदाना को 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' को देश भर के दर्शकों ने पसंद किया। ऐसे में लंबे समय के बाद दोनों को साथ देखा गया। बता दें कि एक अवॉर्ड फंक्शन में रश्मिका और अल्लू अर्जुन मिले। अवॉर्ड फंक्शन में अल्लू अर्जुन काफी देर तक रश्मिका से बातचीत करते रहे। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिन्हें देख फैंस खुश हो गए।


अल्लू अर्जुन ने रश्मिका का गले लगाने का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल वायरल वीडियो में अल्लू अर्जुन ने रश्मिका को सामने से आते देखा तो वह मुस्कुरा दिए। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को गले लगाया और काफी देर तक दोनों बात करते रहे। इसके बाद रश्मिका अपनी सीट पर जाकर बैठ गईं। दोनों का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।


फैंस संग सेल्फी क्लिक करवाते दिखे अल्लू और रश्मिका

अल्लू और रश्मिका मंदाना एक वीडियो में अलग-अलग फैंस संग सेल्फी क्लिक करवाते नजर आए। रश्मिका ने तो अपने किसी भी फैन को निराशा नहीं किया, सबसे साथ फोटो क्लिक करवाए।



 

रश्मिका-अल्लू का वर्क फ्रंट

बता दें कि अल्लू अर्जुन इन दिनों एटली के साथ फिल्म 'AA22xA6' कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएगी। वहीं, रश्मिका मंदाना के करियर फ्रंट की बात करें तो वह हिंदी फिल्म 'थामा' के अलावा दो साउथ फिल्मों में भी नजर आएंगी। इसमें साउथ फिल्म 'कुबेरा' और 'गर्लफ्रेंड' में शामिल है। 

Tags:    

Similar News