Amarnath Yatra 2026: अमरनाथ यात्रा की तैयारियां हुई तेज, आपदा-संवेदनशील इलाकों की होगी पहले जांच ...

श्राइन बोर्ड के मुख्य सचिव ने उपायुक्तों से सेवा प्रदाताओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा है

Update: 2026-01-29 13:30 GMT

जम्मू। जम्मू और कश्मीर के अमरनाथ गुफा मंदिर तक जाने वाले दोनों मार्गों पर आपदा की दृष्टि से निशानदेही की जाएगी। अब अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का जोखिम भरे क्षेत्रों की पहचान पहले ही कर ली जाएगी। अधिकारियों ने इस बात की जानकरी आज यानी गुरूवार को दी।

खड़ी चढ़ाई वाले रास्ते पर नियम होंगे लागू

अधिकारियों ने जानकारी दी मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने यहां आयोजित एक बैठक में अनंतनाग और गांदरबल के उपायुक्तों और संबंधित मंडलीय प्रशासन को इन क्षेत्रों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने निर्देशत किया कि उच्च जोखिम वाले, आपदा की दृष्टि से संवेदनशील और कमजोर क्षेत्रों में तंबू और अस्थायी ढांचों सहित किसी भी प्रकार की सुविधाएं स्थापित न की जाएं। बता दें कि यह निर्देश अनंतनाग जिले के पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले के 14 किलोमीटर लंबे लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग पर लागू होंगे।

आवश्यक व्यवस्थाएं यात्रा से पहले हों सुनिश्चित

अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की 15वीं उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि वार्षिक यात्रा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से काफी पहले सुनिश्चित होनी चाहिए। दरअसल अमरनाथ की यात्रा लगभग जुलाई-अगस्त के माह में होती है, जिसमें देश और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने अग्रिम योजना और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को आगामी एक माह के भीतर सभी निविदा, खरीद और अनुबंध संबंधी प्रक्रियाएं पूरी की जाए।

तीर्थयात्रियों को दी जाएंगी सुविधाएं

मुख्य सचिव ने भी उपायुक्तों से सेवा प्रदाताओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक स्थान पर तीर्थयात्रियों और सेवा कर्मियों के लिए पर्याप्त, उपयुक्त और आवश्यक सुविधाएं मौजूद हों। उन्होंने विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने और उपलब्ध कार्य अवधि का सर्वोत्तम उपयोग करने का आग्रह किया है, ताकि यात्रा की निर्धारित तिथियों से पहले सभी आधारभूत ढांचे तैयार किए जा सके। इसके साथ ही चिकित्सकीय कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का दिया भी निर्देश दिया गया है।

Tags:    

Similar News