America: व्हाइट हाउस के पास हमलावरों की गोलीबारी में दो नेशनल गार्ड सैनिकों की मौत, ट्रंप बोले छोड़ेंगे नहीं

Update: 2025-11-27 04:50 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के व्हाइट हाउस के पास हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। इस घटना में दो नेशनल गार्ड सैनिकों की मौत हो गई है। यह हमला तब हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप शहर से बाहर थे। उन्होंने कहा कि हमलावरों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गवर्नर ने बताया कि वे लगातार संघीय एजेंसियों से संपर्क में हैं और मामले की जांच जारी है।

वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी

यह घटना अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास हुई है। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने पुष्टि की कि दोनों सैनिकों की मौत हो गई है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। गवर्नर ने बताया कि वे लगातार संघीय एजेंसियों से संपर्क में हैं और मामले की जांच जारी है।‌ यह घटना 17वीं स्ट्रीट और एच स्ट्रीट के पास हुई, जो व्हाइट हाउस से सिर्फ दो ब्लॉक दूर है।

भारी पुलिस बल, फायर विभाग और आपातकालीन टीमें पहुंचीं

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल, फायर विभाग और आपातकालीन टीमें पहुंचीं। यूएस सीक्रेट सर्विस, ATF एजेंसी और नेशनल गार्ड के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। एक हेलीकॉप्टर ने भी नेशनल मॉल पर लैंड किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि जिस व्यक्ति ने दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मारी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं हमलावर भी बुरी तरह घायल है। ट्रंप ने कहा कि चाहे जो भी हो, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते और राष्ट्रपति पद से जुड़े सभी लोग आपके साथ खड़े हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेस्ट पाम बीच स्थित अपने गोल्फ कोर्स पर थे

राष्ट्रपति ट्रंप शहर में मौजूद नहीं थे

घटना के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेस्ट पाम बीच स्थित अपने गोल्फ कोर्स पर थे। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने बताया व्हाइट हाउस इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए है। राष्ट्रपति को ब्रीफ किया गया है। हेगसेथ ने बताया कि उन्हें सबसे पहले सूचना मिली कि दो नेशनल गार्ड जवानों को गोली मारी गई है और वे बेहद गंभीर हालत में हैं। उन्होंने इस हमले को सोची-समझी और कायरता भरी हरकत बताया।

Tags:    

Similar News