आज से अमूल दूध हुआ महंगा, जानिए कितना पड़ेगा जेब पर बोझ
फेडरेशन ने कहा कि दूध उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है।;
देशभर में अमूल ब्रांड के तहत बिकने वाले दूध की कीमतें 1 मई से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी जाएंगी। इस बढ़ोतरी की जानकारी अमूल का संचालन करने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बुधवार को दी।
फेडरेशन ने कहा कि दूध उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है। कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी से एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में 3 से 4 प्रतिशत तक इजाफा होगा, जो सामान्य खाद्य महंगाई दर से कम है।
अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध से बने उत्पादों का विपणन करने वाला यह फेडरेशन आनंद, गुजरात में स्थित है।
फेडरेशन के अनुसार, यह बढ़ोतरी देशभर के सभी बाजारों में लागू होगी। ताजा दूध की कीमतों में पिछली बार जून 2024 में बदलाव किया गया था।
फेडरेशन ने कहा कि पिछले एक साल में किसानों को दिए जा रहे दूध के दाम भी उसी अनुपात में बढ़े हैं। अमूल के साथ जुड़े 36 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों की लागत में वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
गुजरात में अब अमूल गोल्ड के 500 मिलीलीटर पैक की कीमत 34 रुपये और एक लीटर पैक की कीमत 67 रुपये होगी।
'शक्ति' वेरिएंट का 500 मिलीलीटर पैक अब 31 रुपये में मिलेगा, जबकि 'काउ मिल्क' का 500 मिलीलीटर पैक 29 रुपये में मिलेगा।
'भैंस दूध' का एक लीटर पैक 73 रुपये में और 'ताज़ा' दूध का एक लीटर पैक 55 रुपये में बिकेगा।