नई दिल्ली। देशभर के उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अमूल ने अपने दूध की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। लंबे समय से दूध की कीमतों में इजाफा हो रहा था लेकिन अब अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध की दरें कम कर दी गई हैं।
नई कीमतें क्या हैं?
अमूल गोल्ड 66 रुपये प्रति लीटर से घटकर 65 रुपये प्रति लीटर। अमूल टी स्पेशल 62 रुपये प्रति लीटर से घटकर 61 रुपये प्रति लीटर। अमूल ताजा 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53 रुपये प्रति लीटर।
अमूल द्वारा दूध के दाम कम करने के बाद अन्य डेयरी कंपनियों पर भी कीमतें घटाने का दबाव बढ़ सकता है। पिछले कुछ महीनों में सभी दूध उत्पादक कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई थीं, जिससे आम लोगों के बजट पर असर पड़ा था। अमूल की इस पहल से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।