नेपाल में उग्र आंदोलन के बीच पहली बार शांति की अपील! भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
नई दिल्ली। नेपाल में सोमवार सुबह से जारी उग्र आंदोलन के बीच पहली बार शांति की अपील सामने आई है। नेपाल के सुरक्षा प्रमुखों और सरकार के मुख्य सचिव ने संयुक्त रूप से युवाओं से अपील की है कि वे संयम बरतें और देश में शांति बनाए रखें। इस अपील में नेपाली सेना के प्रधान सेनापति, नेपाल पुलिस के प्रमुख, सशस्त्र प्रहरी बल के प्रमुख और मुख्य सचिव शामिल रहे।
भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
बता दें कि नेपाल में नई सरकार के गठन पर चर्चा शुरू हो गई है। उधर, भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी तरह की दिक्कत को लेकर भारतीय दूतावास ने +977 – 980 860 2881 , +977 – 981 032 6134। दो नंबर जारी किया है।
इंडिगो एयरलाइंस ने जारी किया एडवाइजरी
पड़ोसी देश नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, एयरलाइंस ने कहा कि काठमांडू आने-जाने वाली सभी उड़ानें अभी के लिए रोक दी गई हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि ताजा जानकारी के और सलाह के लिए हमारे आधिकारिक चैनल्स देखते रहें।