शर्म नहीं आ रही... धर्मेंद्र के घर के बाहर खड़े पैपराजी पर बरसें सनी देओल, जानें क्या कहा
मुंबई। दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पर आ गए हैं। अब उनका इलाज घर से चल रहा है। इस बीच धर्मेंद्र की मौत की अफवाहें भी सामने आई थी। ऐसे में आज सुबह धर्मेंद्र के बेटे और एक्टर सनी देओल को स्पॉट किया गया। वो घर के बाहर पैपराजी को खड़ा देखकर वो गुस्से में आ गए। जिसके बाद सनी देओल पैपराजी पर भड़क गए।
पैप्स पर भड़के सनी देओल
आज सुबह सनी देओल जब घर से बाहर निकले, तो वहां पैपराजी को मौजूद देख उन पर भड़क गए। वीडियो में वो हाथ जोड़ते हुए चिल्लाते हुए बोले, "आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं। शर्म नहीं आ रही।" इस दौरान उन्होंने गुस्से में गाली भी दी। इस दौरान सनी देओल को ब्लू शर्ट-ग्रे पैंट में देखा गया। उन्होंने ब्लैक कैप भी लगाई हुई थी।
धर्मेंद्र को मिली अस्पताल से छुट्टी
बता दें कि एक्टर धर्मेंद्र की पिछले कुछ दिनों से तबीयत काफी खराब हैं। वो कई दिन ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भी रहे। धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर भी रखा गया। हालांकि, अब वो ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। इसीलिए अब उनकी फैमिली उन्हें घर ले आई हैं। घर से ही अब धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट हो रहा है। धर्मेंद्र से हॉस्पिटल में मिलने के लिए बॉलीवुड से शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा और अमीषा पटेल जैसे एक्टर्स उनसे मिलने पहुंचे थे।