Army Defamation Case: राहुल गांधी ने लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत

भारतीय सेना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था;

By :  Aryan
Update: 2025-07-15 12:47 GMT

लखनऊ । लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सेना पर टिप्पणी करने के मामले में मानहानि के आरोप में जमानत दे दिया है। अदालत ने राहुल गांधी को 20-20 हजार रुपए की दो जमानत दाखिल करने के आदेश के साथ जमानत दी है।

आज कोर्ट में हाजिर होने का आखिरी का मौका था

राहुल इससे पहले पांच बार की सुनवाइयों में हाजिर नहीं हुए थे, आज उनके पास कोर्ट में हाजिर होने का आखिरी का मौका था। कोर्ट ने भारतीय सेना मानहानि के मामले में उन्हें राहत देते हुए जमानत दे दी है ।


राहुल गांधी ने औपचारिक रूप से सरेंडर किया

मंगलवार को राहुल गांधी खुद कोर्ट पहुंचे और औपचारिक रूप से खुद को सरेंडर किया। इसके बाद उनके वकील ने जमानत की अर्जी दी, जिसे कोर्ट द्वारा मंज़ूरी मिली।

दरअसल ये मामला 2022 का है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान के बयान से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी परभारतीय सेना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। राहुल गांधी के बयान से सेना की इज्जत को ठेस पहुंची और इससे सैनिकों का मनोबल गिर सकता है।




Tags:    

Similar News