जैसे पुतिन-जेलेंस्की एक साथ आ गए हों...उद्धव-राज ठाकरे के गठबंधन पर सीएम फडणवीस ने कसा तंज! दोनों भाइयों की विचारधारा एक नहीं

मुख्यमंत्री ने शिवसेना यूबीटी और मनसे पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां अस्तित्व के संकट से जूझ रही हैं, इन पार्टियों ने बार-बार अपनी भूमिकाएं बदलकर लोगों के बीच अविश्वास पैदा किया है;

Update: 2025-12-24 10:19 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यानी बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में ठाकरे भाइयों के बीच गठबंधन का स्थानीय निकाय चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दरअसल आज ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने शिवसेना यूबीटी और मनसे के गठबंधन का ऐलान किया। दोनों चचेरे भाइयों के गठबंधन पर सीएम फडणवीस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए, कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे रूस और यूक्रेन एक साथ आ गए हों या फिर जेलेंस्की और पुतिन बात कर रहे हों।

अस्तित्व बचाने की कोशिश में दोनों ने हाथ मिलाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश में दोनों ने हाथ मिला लिया है, यह मानते हुए कि कोई भी पार्टी अकेले नहीं जीत सकती। हालांकि, महाराष्ट्र के लोगों ने हमारा काम देखा है और उसी आधार पर महायुति विजयी होगी।

गौरतलब है कि मुंबई, नासिक और दूसरे शहरों में 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने वाले हैं। बीएमसी के सिविल चुनाव गठबंधन के लिए सबसे अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि शिवसेना ने तीन दशकों तक बीएमसी पर राज किया था।

दोनों भाईयों की विचारधारा में अंतर

मुख्यमंत्री ने शिवसेना यूबीटी और मनसे पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां अस्तित्व के संकट से जूझ रही हैं, इन पार्टियों ने बार-बार अपनी भूमिकाएं बदलकर लोगों के बीच अविश्वास पैदा किया है, इन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति कर अपना वोट बैंक खो दिया है। इनके साथ आ जाने से कौन सा फर्क पड़ने वाला है। दोनों भाईयों की विचारधारा एक नहीं है, ये सिर्फ अवसरवादिता की राजनीति कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News