Asean Conference : पीएम मोदी वर्चुअली होंगे शामिल, मलयेशियाई प्रधानमंत्री इब्राहिम ने की पुष्टि, जानें कब है सम्मेलन

प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और पीएम मोदी के बीच इस सम्मेलन के संबंध में फोन पर बातचीत हुई।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-23 05:40 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया के आसियान शिखर सम्मेलन में समय की कमी के वजह से शामिल नहीं हो सकते हैं। इसलिए पीएम मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे। मलेशियाई पीएम इब्राहिम ने इसकी पुष्टि करते हुए उनके फैसले का स्वागत किया है।

मलेशिया के कुआलालंपुर में होगा शिखर सम्मेलन

दरअसल 47वां आसियान शिखर सम्मेलन और संबंधित शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाला है। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और पीएम मोदी के बीच इस सम्मेलन के संबंध में फोन पर बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

मलेशियाई पीएम इब्राहिम ने कहा

हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की। पीएम मोदी ने मुझे बताया था कि इस समय भारत में चल रहे दीपावली समारोह की वजह से समय की कमी है। प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे। पीएम इब्राहिम ने कहा कि मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं।

पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर की पुष्टि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक गहरा करने के लिए उत्सुक हूं।


Tags:    

Similar News