Asia Cup 2025: भारत की जीत के बाद शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने दी चेतावनी! जानें क्या कहा

टूर्नामेंट से मिलने वाला पैसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास गया है;

By :  Aryan
Update: 2025-09-29 06:11 GMT

नई दिल्ली। एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। भारत के मैच जीतने से देशवासियों में इसको लेकर खुशी की लहर है। लेकिन इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। इस मैच के दौरान पाकिस्तान को मिले पैसों को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने चेतावनी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जीत की खुशी में आने वाले खतरे को अनदेखा नहीं करना चाहिए।

राज्यसभा सदस्य प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा

राज्यसभा सदस्य प्रियंका ने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप का मैच जीता है। लेकिन इस टूर्नामेंट से मिलने वाला पैसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास गया है। पाकिस्तान इस पैसे का उपयोग आतंकी शिविरों अथवा मुरिदके को दोबारा बनाने में कर सकता है। जीत के उत्साह में इस गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पिच का मुकाबला नहीं है

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत का पाकिस्तान के साथ जो समस्या है वो केवल क्रिकेट के मैदान तक मुकाबला नहीं है, बल्कि आतंकवाद की उस जमीन पर है, जिस पर पाकिस्तान खेलता है। मतलब आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा मुद्दा है, सिर्फ खेल का विरोध करना नहीं। भारत को यह बात याद रखनी चाहिए कि यह सिर्फ खेल की प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि उसकी वजह से देश को जो नुकसान होता है, वो बहुत बड़ा है।

पहलगाम आतंकी हमले पर की चर्चा

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद 7 मई को भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। इस ऑपरेशन में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। साथ ही पाकिस्तानी एयरबेस को भी निशाना बनाया गया। जिसमें रावलपिंडी और मुरीदके शामिल थे। प्रियंका चतुर्वेदी ने मैच के दौरान इन सभी तबाह जगहों को फिर से बनाये जाने को लेकर चिंता जाहिर की है।


Tags:    

Similar News