बांग्लादेश में नहीं थम रहा अत्याचार: एक और हिंदू युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, इस तरह से बचाई जान...

आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।;

Update: 2026-01-01 12:41 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। वहां एक बार फिर नफरत की आग ने जान लेने की कोशिश की। शरीयतपुर इलाके में खोकन चंद्र नाम के एक हिंदू शख्स को भीड़ ने घेर लिया। पहले बेरहमी से पिटाई की गई, फिर धारदार हथियार से वार किया गया और आखिर में शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। आखिरी पल में खोकन चंद्र ने पास के तालाब में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। गंभीर हालत में कारोबारी को ढाका रेफर किया गया है। लेकिन यह हमला बताता है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किस हद तक पहुंच चुका है।

कारोबारी खोकन दुकान बंद कर घर लौट रहे थे

बता दें कि यह घटना नए साल की पूर्व संध्या पर हुई, जब खोकन चंद्र अपनी मेडिकल दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। घायल 50 वर्षीय खोकन चंद्र दास केनश्वर यूनियन के केउरभंगा बाजार में दवा और मोबाइल बैंकिंग का कारोबार करते हैं। पुलिस के मुताबिक, दुकान बंद कर वह दिन की कमाई लेकर सीएनजी ऑटो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दामुद्या-शरियतपुर रोड पर केउरभंगा बाजार के पास बदमाशों ने ऑटो रुकवाया और उन पर हमला कर दिया।

तालाब में कूदकर बचाई जान

वहीं, जान बचाने के लिए खोकन चंद्र दास सड़क किनारे स्थित एक तालाब में कूद गए। आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और फिर उन्हें शरियतपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें उसी रात ढाका भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News